28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-14)कैप्शन- प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते बीएसएनएल कर्मी

बीएसएनएल कर्मचारियों ने कम ठप कर दिया धरना औरंगाबाद (कोर्ट)बीएसएनएल कार्यालय के कर्मचारियों ने गुरुवार को देशव्यापी आंदोलन के तहत एक दिवसीय धरना दिया. कर्मचारियों ने कार्यालय में पूरे दिन कामकाज भी ठप रखा. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी भी हुई. दर्जनों की संख्या में कर्मचारियों ने बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर धरने […]

बीएसएनएल कर्मचारियों ने कम ठप कर दिया धरना औरंगाबाद (कोर्ट)बीएसएनएल कार्यालय के कर्मचारियों ने गुरुवार को देशव्यापी आंदोलन के तहत एक दिवसीय धरना दिया. कर्मचारियों ने कार्यालय में पूरे दिन कामकाज भी ठप रखा. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी भी हुई. दर्जनों की संख्या में कर्मचारियों ने बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर धरने पर बैठे रहे. कर्मचारियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. संघ के अध्यक्ष प्रेम कुमार, शाखा सचिव शिव कुमार ने बताया कि यह देशव्यापी हड़ताल की गयी है. पूरे देश में मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. बीएसएनएल के कर्मचारियों की मांगों में अनुकंपा आधारित नियुक्तियां प्राप्त करने में परेशानियों को दूर करने, ई वन वेतनमान को लागू करने, नॉन एक्जक्यूटिव कै डर्स में स्टाफ की नयी भरती करने व सीधे भरती कर्मचारियों को 30 प्रतिशत सेवानिवृत्ति लाभ लागू करने सहित अन्य कई मांगे शामिल हैं. कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व में नॉन एक्जीक्यूटिवों की यूनियनों व एसोसिएशन की जेएसी की बैठक हुई थी. इसमें जेएसी व एचआर निदेशक के बीच हुई बातचीत की समीक्षा की गयी और इस दौरान ऐसा महसूस किया गया कि बीएसएनएल कर्मचारियों की मांगों पर क ोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे विवश होकर कर्मचारियों ने देश व्यापी आंदोलन किया. अब, जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर दिनेश प्रसाद, रामप्रसाद सिंह, राजवल्लभ प्रसाद, चंद्रदेव पासवान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें