आठ स्वास्थ्यकर्मी बैठ आमरण अनशन पर सीएस कार्यालय के पास नियुक्ति की मांग को लेकर डटे औरंगाबाद (नगर)सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सिविल सर्जन द्वारा आठ स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्त नहीं करने पर मंगलवार को सभी आठ स्वास्थ्यकर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये है. अनशन पर बैठने वालों में सुबोध कुमार, देवी दयाल सिंह, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, अनिल कुमार राय, दुलार चंद्र प्रसाद गुप्ता व लव कुमार शामिल हैं. इन लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा सेवा मुक्त किया गया था. इसके आलोक में मधु कुमारी ने उच्च न्यायालय पटना में बिहार सरकार के खिलाफ मामला दायर किया था. वहां से फैसला मिलने के बाद सर्वोच्च न्यायालय नयी दिल्ली में उच्च न्यायालय के आदेश स्थगन हेतु मामला दायर किया. सर्वोच्च न्यायालय नयी दिल्ली द्वारा 10 नवंबर 2014 को आदेश पारित करते हुए सेवा मुक्त किये गये कर्मचारियों को बहाल करने का निर्देश दिया. इसके बावजूद भी सिविल सर्जन द्वारा बहाल नहीं किया गया. इससे विवश होकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये है. आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरा नहीं की जाती,तब तक अनशन जारी रहेगा. इधर आमरण अनशन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों का समर्थन युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खां ने किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-9) परिचय- आमरण अनशन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी
आठ स्वास्थ्यकर्मी बैठ आमरण अनशन पर सीएस कार्यालय के पास नियुक्ति की मांग को लेकर डटे औरंगाबाद (नगर)सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सिविल सर्जन द्वारा आठ स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्त नहीं करने पर मंगलवार को सभी आठ स्वास्थ्यकर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये है. अनशन पर बैठने वालों में सुबोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement