चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारियों को दिये निर्देश नवीनगर (औरंगाबाद) रेफरल अस्पताल अस्पताल नवीनगर का एसडीओ भीम प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर के अलावे आउट सोर्सिंग से लेकर ऑपरेशन रूम समेत वार्डों का निरीक्षण किया. चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिये. आउट सोर्सिंग के नये संचालक को मेनू के अनुसार मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने की हिदायत दी. सांसद से प्राप्त एंबुलेंस के लिए रोड परमिट, रजिस्ट्रेशन व चालक के लिए डीडीसी को पत्र लिखने की बात कही. रेफरल अस्पताल परिसर में पीएचइडी से निर्मित शौचालय को अविलंब चालू कराने के लिए चिकित्सा प्रभारी से पत्र लिखने को कहा. चिकित्सक व कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को सूचित कर सिविल सर्जन औरंगाबाद को पत्र लिखने की सलाह दी. साथ ही, निजी क्लिनिकों में महीनों पहले हुई छापेमारी के दौरान क्लिनिक संचालकों पर थानाध्यक्ष नवीनगर द्वारा केस दर्ज नहीं करने पर एसडीओ ने स्वयं उन सभी क्लिनिक संचालकों पर केस दर्ज कराने की बात कही. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आमोद चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य से संबंधित कई मांगे रखी. एसडीओ ने जांच के दौरान यह भी बताया कि रोगी कल्याण समिति की बैठक 13 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. बैठक के दौरान सारी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ मिथिलेश सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
Advertisement
रेफरल अस्पताल का एसडीओ ने किया निरीक्षण (फोटो नंबर-6) परिचय-अस्पताल का औचक निरीक्षण करे एसडीओ भीम प्रसाद व अन्य
चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारियों को दिये निर्देश नवीनगर (औरंगाबाद) रेफरल अस्पताल अस्पताल नवीनगर का एसडीओ भीम प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर के अलावे आउट सोर्सिंग से लेकर ऑपरेशन रूम समेत वार्डों का निरीक्षण किया. चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिये. आउट सोर्सिंग के नये संचालक को मेनू के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement