दाउदनगर (अनुमंडल) : तीन दिवसीय आयोजित विशेष शिविर के दौरान गोरडीहा पंचायत के उच्च विद्यालय गोरडीहा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपये दिये गये. मुखिया भगवान सिंह एवं पंचायत सचिव रामनारायण ने दो दिनों के दौरान लगभग चार लाख 60 हजार रुपये लोगों को दिये. मुखिया ने बताया कि गुरुवार को दो लाख 60 हजार और शुक्रवार को दो लाख रुपये पेंशन के रुपये दिये गये.
नये दर से तीन-तीन महीने की पेंशन के रुपये दिये गये. महावर पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित शिविर में मुखिया हर प्रसाद सिंह एवं पंचायत सचिव हरिवंश द्विवेदी ने पेंशनधारियों को रुपये दिये. संसा पंचायत मुखिया अरविंद कुमार एवं पंचायत सचिव राम प्रवेश राम द्वारा पेंशन के रुपये दिये गये.
शनिवार तक चार पंचायतों में आयोजित इस शिविर के क्रम में अंकोढ़ा पंचायत में भी पेंशन दी गयी. बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि शमशेर नगर, अरई, चौरी व कनाप में शिविर समाप्ति के बाद गोरडीहा, संसा, अंकोढ़ा व महावर पंचायतों में शिविर लगाया गया है. इन शिविरों से भी जो लाभुक वंचित रह जायेंगे वह कभी भी अपने पंचायत सचिव से मिल कर पेंशन के रुपये ले सकते हैं.