दाउदनगर (अनुमंडल)इरोम शर्मिला के साथ हो रहे कथित अन्याय के विरोध में दाउदनगर उपकारा में बंदियों का सात नवंबर से 21 नवंबर तक आहूत धरना समाप्त हो गया. अंतिम दिन उपकारा में विचाराधीन बंदी विकास यादव, करीमन यादव, दुलारचंद यादव, उमेश यादव, सुभाष यादव एवं राजू गुप्ता ने प्रमुख रूप से धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के समर्थन में एवं 20 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन को तेज किया जा रहा है. जानकारी देते हुए करीमन यादव ने बताया कि 22 नवंबर से छह दिसंबर तक आंदोलन में शामिल बंदी सिर्फ एक समय का भोजन ग्रहण करते हुए धरना देंगे.बिजली चोरी के पकड़े गये चार मामलेदाउदनगर(अनुमंडल): दाउदनगर प्रखंड में बिजली विभाग की टीम द्वारा की गयी औचक छापेमारी में बिजली चोरी के चार मामले पकड़े गये. चारों आरोपितों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करते हुए सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन थाना में दिया गया है. कनीय विद्युत अभियंता भास्कर कुमार ने बताया कि औचक छापेमारी के क्रम में अंछा मोड़ पर अजय चौधरी को अपने वेल्डिंग दुकान में अवैध रूप बिजली उपयोग करते पकड़ा गया. इन पर एक लाख 36 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. दाउदनगर थाना क्षेत्र के ही बंधु बिगहा गांव में विश्वनाथ राम, उमेश राम व अशोक पासवान के घर में बिना कनेक्शन के ही अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा था. इन तीनों पर 6152 रुपये की दर से जुर्माना लगाया गया है.
Advertisement
बंदियों का आंदोलन होगा तेज
दाउदनगर (अनुमंडल)इरोम शर्मिला के साथ हो रहे कथित अन्याय के विरोध में दाउदनगर उपकारा में बंदियों का सात नवंबर से 21 नवंबर तक आहूत धरना समाप्त हो गया. अंतिम दिन उपकारा में विचाराधीन बंदी विकास यादव, करीमन यादव, दुलारचंद यादव, उमेश यादव, सुभाष यादव एवं राजू गुप्ता ने प्रमुख रूप से धरना को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement