औरंगाबाद (कोर्ट) : विस्थापित किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापित किसानों द्वारा किया जा रहा आंदोलन प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म हो गया. समिति महासचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एनपीजीसी कार्यालय में जिला पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और एनपीजीसी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारियों के साथ विस्थापितों किसानों की बैठक हुई.
बैठक में किसानों की सभी 19 सूत्री मांगों पर गंभीरता से विचार किया गया. किसानों की मांगों पर विचार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि प्राथमिकता के आधार सभी मांगों को पूरा किया जायेगा. इस दौरान किसानों ने लिखित करार देने के बाद ही आंदोलन खत्म करने की बात कहीं. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा लिखित करारनामा देने के बाद किसानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया. बैठक की अध्यक्षता डॉ एलबी सिंह ने की. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भीम सिंह सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे.