28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमंत्रण कर रहे हैं खानापूर्ति : सांसद

औरंगाबाद कार्यालयसदर अस्पताल परिसर में नवजात शिशु देखभाल इकाई के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सीएस द्वारा आमंत्रित किये जाने के तौर-तरीके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने आपत्ति जतायी है. सांसद दिल्ली में है. दिल्ली से ही प्रभात खबर को फोन पर सांसद ने बताया कि मुझे सिविल सर्जन द्वारा मंगलवार की […]

औरंगाबाद कार्यालयसदर अस्पताल परिसर में नवजात शिशु देखभाल इकाई के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सीएस द्वारा आमंत्रित किये जाने के तौर-तरीके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने आपत्ति जतायी है. सांसद दिल्ली में है. दिल्ली से ही प्रभात खबर को फोन पर सांसद ने बताया कि मुझे सिविल सर्जन द्वारा मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे यह जानकारी दी गयी की कल यानी बुधवार को दो बजे दिन में सदर अस्पताल में उद्घाटन समारोह है, जिसमें आप आमंत्रित हैं. सांसद ने कहा कि सिविल सर्जन मुझे आमंत्रित कर रहे है या आमंत्रण करने की खानापूर्ति, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं. आज ही यानी मंगलवार को दो बजे दिन में सीएस से हमारी बात हुई. उस वक्त सीएस ने इस कार्यक्रम की चर्चा भी नहीं की और शाम में मुझे अचानक जानकारी दे रहे है कि आप कल कार्यक्रम में आमंत्रित है. ऐसे में मैं चाह कर भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता. क्योंकि पटना या आसपास के शहर में नहीं हूं. दिल्ली में हूं और यहां से समय पर पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल होना संभव ही नहीं है. सांसद ने कहा कि मैं सीएस को बताना चाहता हूं कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम में सांसद आमंत्रित होते ही है. सरकारी कार्यक्रम में कोई पक्ष व विपक्ष नहीं होता. लेकिन सीएस का जो नजरिया है वह जनप्रतिनिधियों का अपमान से भरा है. जबकि सरकारी पदाधिकारी को नियम व प्रावधानों का पालन करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें