28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनसीयू सुविधा आज से होगा बहाल (फोटो नंबर-8,9)कैप्शन- उदघाटन के पूर्व तैयारी का जायजा लेते सीएस डॉ परशुराम भारती, बन कर तैयार एसएनसीयू का भवन

स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन, औरंगाबाद (नगर) सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से बन कर तैयार विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) का उद्घाटन बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह द्वारा किया जायेगा. उद्घाटन के पूर्व सोमवार को सिविल सर्जन डॉ परशुराम भारती, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला प्रबंधक कुमार मनोज […]

स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन, औरंगाबाद (नगर) सदर अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से बन कर तैयार विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) का उद्घाटन बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह द्वारा किया जायेगा. उद्घाटन के पूर्व सोमवार को सिविल सर्जन डॉ परशुराम भारती, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला प्रबंधक कुमार मनोज सहित अन्य लोगों ने सदर अस्पताल व एसएनसीयू के भवन का जायजा लिया. मंत्री के आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खास ध्यान रखा जा रहा है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ भारती ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से नवजात शिशु को रख कर इलाज किया जायेगा. एक वार्ड में दो नवजात शिशु को रखने की व्यवस्था की गयी है. एसएनसीयू में कुल 12 नवजात शिशु को रखने की व्यवस्था की गयी है. अभी तक आसपास के जिला सासाराम, भभुआ, अरवल में भी एसएनसीयू नहीं है. उद्घाटन हो जाने के बाद सुविधा को बहाल किया जायेगा, जो 24 घंटे खुला रहेगा. इसमें तीन चिकित्सकों के साथ एएनएम की ड्यूटी लगायी गयी है. उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के अलावे जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें