औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद शहर के किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में बीए पार्ट-टू परीक्षा के द्वितीय पाली में पत्नी की जगह परीक्षा देते पति पकड़ा गया है. महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक राज किशोरी देवी और दंडाधिकारी मनोज कुमार ने पति को पुलिस के हवाले कर दिया.
गिरफ्तार व्यक्ति सुधीर कुमार सिंह ओबरा थाना क्षेत्र के नुआंव गांव का रहने वाला है. नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में बुधवार को बीए पार्ट-टू की परीक्षा चल रही थी. द्वितीय पाली में मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में छात्र कुसुम कुमारी के जगह पर इसके पति सुधीर कुमार सिंह परीक्षा दे रहे थे. महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान इसे पकड़ा.
छात्र कुसुम कुमारी रामलखन सिंह यादव कॉलेज से परीक्षा की फॉर्म भरी थी. इसका रौल नंबर एयूआर 151213110048 है. केंद्राधीक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार सुधीर कुमार को जेल भेजा जायेगा.