21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग की चपेट में आने से दो बहनों की मौत, भाई झुलसा

औरंगाबादः बारुण थाने के मंगरहिया गांव में मंगलवार की रात शेषनाथ पासवान के घर में लगी आग की चपेट में आने से उनकी दो बेटियों की मौत हो गयी.इसमें उनका आठ वर्षीय बेटा गौतम कुमार भी गंभीर रूप से झुलस गया. शेषनाथ की दोनों बेटियों की उम्र छह वर्षीया (अनिता कुमारी) व दो वर्षीया (माया […]

औरंगाबादः बारुण थाने के मंगरहिया गांव में मंगलवार की रात शेषनाथ पासवान के घर में लगी आग की चपेट में आने से उनकी दो बेटियों की मौत हो गयी.इसमें उनका आठ वर्षीय बेटा गौतम कुमार भी गंभीर रूप से झुलस गया. शेषनाथ की दोनों बेटियों की उम्र छह वर्षीया (अनिता कुमारी) व दो वर्षीया (माया कुमारी). गौतम को परिजनों ने रोहतास जिले के नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार, में भरती कराया है. उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को बारुण थानाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मंगरहिया गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोशाला में बंधे जानवरों को मच्छरों से बचाने के लिए एक कोने में गोइठा जला कर धुआं कर दिया गया था. उनकी बेटियां गोशाला के बगल वाले कमरे में सोये थे. धुआं होने के बाद गोइठा में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज हुईं कि घर में ही आग लग गयी.
काफी देर बाद गांववालों की नजर आग पर पड़ी. लोगों ने सहयोग कर आग को बुझाया और झुलसे बच्चों को रोहतास जिला स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार, में भरती कराया. वहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौतम का इलाज किया जा रहा है. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करनेवाले शेषनाथ पासवान के घर में दो-दो बेटियों की हुई मौत के बाद मंगरहिया गांव में मातम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें