औरंगाबाद शहर : शहर के रमेश चौक स्थित कर्पूरी स्मारक परिसर में मंगलवार को परिवर्तनकारी महिला पर्यवेक्षिका संघ की बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों की आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाएं शामिल हुई. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
Advertisement
सेवा नियमित नहीं होने से पर्यवेक्षिकाएं करेंगी आंदोलन
औरंगाबाद शहर : शहर के रमेश चौक स्थित कर्पूरी स्मारक परिसर में मंगलवार को परिवर्तनकारी महिला पर्यवेक्षिका संघ की बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों की आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाएं शामिल हुई. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष रेखा कुमारी व संचालन जिला महासचिव जिज्ञासा […]
बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष रेखा कुमारी व संचालन जिला महासचिव जिज्ञासा कुमारी ने किया. सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव करते हुए विभाग द्वारा सेवा नियमित नहीं किये जाने पर पर्यवेक्षिकाओं ने आक्रोश जताया.
अध्यक्ष रेखा कुमारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के 17 अगस्त 2018 को जारी पत्र के पेज 14 की कंडिका 20 में यह वर्णित किया गया है कि महिला पर्यवेक्षिकाओं की सेवा नियमित किया जाये. इसके बावजूद हमलोगों की सेवा नियमित नहीं की गयी. इससे पर्यवेक्षिकाओं में खासा आक्रोश है.
यदि इस पर पहल नहीं हुई तो जिला से लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. उपाध्यक्ष भारती कुमारी ने कहा कि पर्यवेक्षिकाओं का मानदेय अवधि विस्तार के नाम पर पिछले नौ महीने से रोका गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. शीघ्र वेतन नहीं मिलने पर हम सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने पर भूखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है.
यदि एक सप्ताह के अंदर मानदेय का भुगतान नहीं होगा तो प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर चांदनी कुमारी, रश्मि कुमारी, सोनी कुमारी, निलू कमारी, पुष्पा कुमारी, सुनिता देवी, निता कुमारी, लीली कुमारी, गुड़िया कुमारी, रूपम सिन्हा, तारामणी कुमारी, देवंती कुमारी, माला, रेखा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement