औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा प्रखंड के देवची बिगहा में घटी एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को आंसुओं के सैलाब में डूबो दिया. यूं कहे कि एक विकलांग दंपती का सपना ही उजड़ गया. रविवार की शाम गांव से सटे बटाने नदी में डूबने अनिल राम के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही सरकारी स्कूल के पांचवीं कक्षा का छात्र था. सोमवार की सुबह नौ बजे के करीब पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने नदी में तैरता हुआ शव बरामद किया.
Advertisement
बटाने नदी में डूबने से पांचवीं के छात्र की मौत
औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा प्रखंड के देवची बिगहा में घटी एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को आंसुओं के सैलाब में डूबो दिया. यूं कहे कि एक विकलांग दंपती का सपना ही उजड़ गया. रविवार की शाम गांव से सटे बटाने नदी में डूबने अनिल राम के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत हो […]
इसके बाद अंबा थाने की पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही देवची बिगहा स्थित अनिल राम के घर पहुंचा, वैसे ही घर में कोहराम मच गया. मां राधिका देवी, दादा गनेश राम, दादी कमोदा देवी सहित अन्य परिजन चीत्कार उठे. मां की आंखों का आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था.
मासूम बेटे का शव गोद में लिये तड़पती मां को देख हर किसी के आंखों में गम का धार चल रहा था. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, शाम के वक्त गोलू नदी के किनारे खेल रहा था. इसी क्रम में वह किसी तरह गिर गया और फिर गहरे पानी में डूबने उसकी मौत हो गयी. इधर जब अंधेरा होने के बाद भी गोलू घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन इधर-उधर खोजने लगे.
इसी बीच किसी ने नदी किनारे होने की जानकारी दी,जिसके बाद परिजन व गांव वाले रात भर उसकी तालाश करते रहे. नदी में अधिक पानी होने की वजह से गांव वालों ने सुबह का इंतजार किया. सुबह नौ बजे के करीब गोलू का शव नदी में तैरता हुआ पाया गया. जानकारी मिली कि मृतक की मां और पिता दोनों विकलांग है. किसी तरह रोजी-रोटी इकट्ठा कर अपने बच्चे का भविष्य बनाने में लगे हुए थे,लेकिन उनका सारा सपना घटना के बाद तहस-नहस हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement