Advertisement
औरंगाबाद नगर : पंचायतों में खुलेगा कृषि कार्यालय, होगी सुविधा
औरंगाबाद नगर : कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रखंड कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. किसानों की आय को दोगुना करने व कृषि के विकास के लिए प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में अब पंचायत कृषि कार्यालय खोले जायेंगे. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कृषि […]
औरंगाबाद नगर : कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रखंड कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. किसानों की आय को दोगुना करने व कृषि के विकास के लिए प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में अब पंचायत कृषि कार्यालय खोले जायेंगे. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कृषि विभाग ने अपनी कवायद शुरू कर दी है.
सरकार ने कृषि विभाग की योजनाओं को गांवों के किसानों तक पहुंचाने के लिए हर पंचायत में पंचायत कृषि कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. जहां पंचायत सरकार भवन या सामुदायिक भवन होंगे उसी भवन में कृषि कार्यालय भी खोले जायेंगे. इसके लिए जिले के पंचायतों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. जिन पंचायतों में सरकारी भवन नहीं है, वहां पर कार्यालय खोलने के लिए निजी भवनों को किराये पर लिया जायेगा.
पंचायतों में कृषि कार्यालय खोलने का प्रस्ताव कृषि पदाधिकारी द्वारा विभाग में भेज दिया गया है. प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही पंचायतों में कृषि कार्यालय खोल दिये जायेंगे. इसके अलावा अन्य पंचायतों के सरकारी भवनों में ही कार्यालय खोले जायेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि किसानों को कृषि से संबंधित काम के लिए सभी प्रकार के आवेदन अब पंचायतों में ही जमा किये जायेंगे. कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने या आधुनिक कृषि की जानकारी के लिए किसानों को प्रखंड कार्यालय पर नहीं आना पड़ेगा. पंचायत के कार्यालय में ही कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों को सभी योजनाओं का लाभ देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement