21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति उत्सव : दूसरे दिन महाआरती में शामिल होने को बेताब दिखे श्रद्धालु

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में गणेश उत्सव की धूम है. शहर से लेकर गांव तक भगवान की महिमा गूंजायमान हो रही है. यूं कहे कि औरंगाबाद शहर वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा है. गणेश उत्सव के दूसरे दिन भी सुबह से ही भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कतारबद्ध […]

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में गणेश उत्सव की धूम है. शहर से लेकर गांव तक भगवान की महिमा गूंजायमान हो रही है. यूं कहे कि औरंगाबाद शहर वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा है. गणेश उत्सव के दूसरे दिन भी सुबह से ही भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. मंगलवार का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अधिक दिखी. सुबह से लेकर शाम तक पूजापाठ का दौर चलता रहा. देर शाम मंदिर प्रांगण में महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी.
तीज का पारण कर महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ महाआरती में शामिल होकर गणपति बप्पा मोरया का जयघोष किया. महाआरती में यजमान के रूप में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव व प्रख्यात समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ भगवान की महाआरती उतारी.
मंदिर के पुजारी मनीष पाठक, सुनील मिश्रा, मृत्युंजय पाठक व आचार्य विंध्याचल पाठक ने परंपरा के अनुसार यजमान की पूजा करायी.इसके बाद मंदिर परिसर जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा से गूंजायमान हो उठा. तमाम श्रद्धालुओं ने जब एक साथ महाआरती का गायन किया तो पूरा शहर भक्ति के माहौल में डूब गया. डॉ प्रकाश ने लगभग एक घंटे तक रूककर एक-एक श्रद्धालुओं को महाप्रसाद ग्रहण कराया. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का गणेश उत्सव वाकई में अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है और यह हर वर्ष श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है.
औरंगाबाद में समाज के सभी तबके में खुशहाली हो और आपसी भाईचारा कायम हो, इस उदेश्य के साथ भगवान की महाआरती उतारी. मौके पर गणेश सेवा समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, अध्यक्ष प्रकाश सिंह, ओपी पांडेय, अरुण सिंह, प्रमोद सिंह, अजीत चंद्रा, दीपक ठाकुर, सूरज कुमार राय, विदेश सिंह, उमेश सिंह, रवि शर्मा, रविशंकर कुमार, रामजी कुमार, उमाशंकर प्रसाद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें