बारुण : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक बड़ी घटना होने से रही. जेम्स स्कूल के बस में सवार दर्जनों बच्चों को भगवान ने बचा लिया. गनिमत रही कि बस पटना कैनाल नहर में गिरी नहीं. स्कूल का बस क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उसमें बैठे बच्चे बाल-बाल बच गये. हालांकि, एक छात्रा को गंभीर चोट लगी है और कई विद्यार्थियों को मामूली चोटें आयी है.
Advertisement
विद्यार्थियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर
बारुण : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक बड़ी घटना होने से रही. जेम्स स्कूल के बस में सवार दर्जनों बच्चों को भगवान ने बचा लिया. गनिमत रही कि बस पटना कैनाल नहर में गिरी नहीं. स्कूल का बस क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उसमें बैठे बच्चे बाल-बाल बच गये. हालांकि, एक छात्रा को गंभीर चोट लगी […]
घटना के पीछे स्कूल चालक की लापरवाही भी उभर कर सामने आयी है. वैसे घटना गुरुवार की दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार जेम्स स्कूल की बस बीआर 45पी-3625 बच्चों को स्कूल से उनके घर पहुंचाने के लिए जा रही थी.
बरुआ पुल के समीप बस रूकी और कुछ बच्चों को वहां पर सह चालक द्वारा उतारा जाने लगा. इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस भी अचानक अनियंत्रित हो गयी और नहर की ओर जाने लगी.
पर एकाएक रूक भी गयी. बस में बैठे तमाम विद्याथियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और वे सभी चिखने चिल्लाने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस लगभग 20 फीट तक घसीटते हुए आगे बढ़ गयी . यदि समय रहते बस नहीं रूकती तो पटना कैनाल नहर में समा जाती. जिन लोगों ने अपनी आंखों से इस दृश्य को देखा वह भी दहशत में थे.
ग्रामीणों द्वारा ट्रक चालक को पकड़ लिया गया. हालांकि, कुछ लोग चालक की पिटाई करने के लिए आतुर थे,पर वहीं पर रहे कुछ अन्य लोगों ने मना किया,तब माहौल बदला. हालांकि बस दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे विद्यार्थियों के अभिभावकों में रोष दिखा और वे स्कूल प्रबंधन को कोषते हुए नजर आये.
इस घटना में रोहतास जिले के डेहरी मोहन बिगहा निवासी दिग्विजय दुबे की पुत्री व कक्षा दो की छात्रा सौम्या कुमारी को गंभीर चोटें आयी है, जिसका इलाज भी किया गया.अभिभावकों ने स्पष्ट कहा कि स्कूल प्रबंधन और चालक की लापरवाही है. सिर्फ उन्हें पैसे से मतलब है. बच्चों की सुरक्षा से स्कूल प्रबंधन का कोई वास्ता नहीं है.
इधर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने कहा कि बच्चे भगवान के रूप होते है और खुद भगवान ने खड़े होकर बच्चों को बचाया है. बस में लगभग 60 बच्चे सवार थे. फिल्हाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक भी पकड़ा गया है. इधर स्कूल प्रबंधन द्वारा पूछने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया. यानी स्कूल के किसी भी सदस्य ने घटना से संबंधित जानकारी देने में अपनी असमर्थता जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement