औरंगाबाद शहर : जदयू द्वारा जिले में सांगठनिक चुनाव कराने की घोषणा की गयी है. शुक्रवार को दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गयी.
Advertisement
जिलाध्यक्ष से लेकर पंचायत अध्यक्ष तक का होगा चुनाव
औरंगाबाद शहर : जदयू द्वारा जिले में सांगठनिक चुनाव कराने की घोषणा की गयी है. शुक्रवार को दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह राज्य परिषद के पूर्व सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह ने की. संचालन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह रफीगंज प्रखंड […]
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह राज्य परिषद के पूर्व सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह ने की. संचालन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह रफीगंज प्रखंड के चुनाव पर्यवेक्षक अनिल कुमार मेहता ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक वरीय नेता कुंडल कुमार वर्मा शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं तक को मुख्य रूप से संगठन के चुनाव के बारे में बताया. पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष पद तक का चुनाव कराया जायेगा. विभिन्न पदों को देखते हुए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. 28 अगस्त से 2 सितंबर के बीच पंचायत अध्यक्ष व डेलीगेट सदस्य का चुनाव होगा.
प्रखंड अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्यों का चुनाव चार से आठ सितंबर के बीच कराया जायेगा. जबकि, 10 से 14 सितंबर के बीच जिलाध्यक्ष व राज्य परिषद सदस्यों का चुनाव संपन्न होगा. पंचायत अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी.
इस मौके पर बारुण के निर्वाचन पदाधिकारी नीलू यादव, दाउदनगर के पर्यवेक्षक जया मुस्तफा खान, रफीगंज के निर्वाचन पदाधिकारी विजय विश्वकर्मा, कुटुंबा के निर्वाचन पदाधिकारी हीरा सिंह, औरंगाबाद के निर्वाचन पदाधिकारी गुलाम मुस्तफा जाफरी, दाउदनगर के उमेश कुमार, मदनपुर के विनोद सिंह, नवीनगर के सत्येंद्र सिंह, देव के लालू प्रसाद, अशोक सिंह, लालमोहन राम, लखन चंद्रवंशी, उदय पटेल, पवन पटेल समेत अन्य उपस्थित थे.
निष्पक्ष तरीके से कराया जायेगा चुनाव
कार्यक्रम में जिला पर्यवेक्षक कुंडल वर्मा ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जायेगा. किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी. क्रियाशील सदस्य किसी भी पद के लिए कैंडिडेट हो सकते हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हर हाल चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराया जायेगा. जो भी उम्मीदवार चाहे वह पंचायत अध्यक्ष के हो, प्रखंड अध्यक्ष के हो अगर हिस्सा लेंगे तो वोटिंग करा कर उन्हें पद दिया जायेगा. इधर, सांगठनिक चुनाव की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement