औरंगाबाद : नवीनगर नगर पंचायत की राजनीति चरमसीमा पर है. यूं कहे कि तिकड़मबाजी का दौर भी चल रहा है. 19 जुलाई को यानी आज योजना भवन में मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा.
Advertisement
मुख्य पार्षद के मतदान में सुरक्षा कड़ा करने की पार्षदों ने की मांग
औरंगाबाद : नवीनगर नगर पंचायत की राजनीति चरमसीमा पर है. यूं कहे कि तिकड़मबाजी का दौर भी चल रहा है. 19 जुलाई को यानी आज योजना भवन में मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा. ऐसे में वार्ड पार्षदों का एक बड़ा खेमा जिला प्रशासन से मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये […]
ऐसे में वार्ड पार्षदों का एक बड़ा खेमा जिला प्रशासन से मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने की मांग की है. वैसे वार्ड पार्षद योगेंद्र सिंह, रमन कुमार, अजय प्रसाद, चंदा देवी, शारदा देवी, गुलाम मोहम्मद, सबिता देवी व आरती देवी ने वार्ड पार्षदों पर फर्जी मुकदमा को लेकर विरोध भी जताया और नवीनगर थानाध्यक्ष को इस मामले पर ध्यान भी आकृष्ट कराया.
पार्षदों ने थानाध्यक्ष को दिये शिकायत पत्र में कहा है कि हम सभी पार्षद नवीनगर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक जो तीन जुलाई को हुई थी उसमें मतदान द्वारा अध्यक्ष सपना सारिका को पद से हटा दिया. इसके बाद से विरोधी खेमे के चार पार्षदों द्वारा लगातार षडयंत्र रचकर झूठे मुकदमे में पार्षदों को फंसाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement