सासाराम/बारुण : बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के समीप बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बारुण के कुम्हरटोली गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ बमभोला व रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी दीनानाथ सिंह के पुत्र राजीव रंजन उर्फ विक्की कुमार के रूप में की गयी है. एक मृतक की कमर से लोडेड कट्टा व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
Advertisement
हादसे में रोहतास के युवक समेत दो की मौत, एक की कमर से कट्टा बरामद
सासाराम/बारुण : बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के समीप बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बारुण के कुम्हरटोली गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ बमभोला व रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी दीनानाथ सिंह […]
बारुण थानाध्यक्ष रंजय कुमार की मानें तो मृतकों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों किसी घटना का अंजाम देने जा रहे थे या देकर लौट रहे थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक बमभोला वर्ष 2013 में एक हत्या और वर्ष 2018 में थाना जलाने के मामले में आरोपित था. इधर, घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, बमभोला और विक्की के साथ एक तीसरा युवक भी था.
तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में बरवाडीह गांव के समीप पहले से खड़ एक वाहन से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी. हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरा घायल होने के बाद भी किसी तरह फरार हो गया. फरार युवक के बारे में पुलिस पता कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरी घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो वे तीनों डेहरी की ओर जा रहे थे.
इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक वाहन से टकरा गयी. इधर, बारुण पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल से लेकर कुम्हरटोली और छपरा गांव में मातम का माहौल है.
दुर्घटना या हत्या, जांच करे पुलिस
बरवाडीह गांव के समीप बमभोला और विक्की की हादसे में मौत के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया. सदर अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक दुर्घटना व हत्या की चर्चा होती रही. कुछ लोगों की मानें, तो घटना सिर्फ एक दुर्घटना है, जबकि कुछ लोगों ने चर्चा के दौरान कहा कि जान-बूझ कर किसी वाहन से बाइक सवारों को धक्का मारा गया. एक मृतक के पास से मिले लोडेड कट्टा से उसकी आपराधिक छवि का प्रमाण मिल रहा है.
इस संबंध में मृतक विक्की के पिता दीनानाथ सिंह, भाई रॉकी कुमार व मां उषा देवी का स्पष्ट कहना है कि विक्की कोई अपराधी नहीं था. कैसे वह बमभोला के साथ चला गया यह उन्हें पता नहीं है. इन दोनों के साथ तीसरा युवक कौन था और वह घायल होने के बाद भी कैसे भागा गया? पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement