औरंगाबाद सदर : मंडल कारा से अदालत में पेशी के लिए लाये गये कैदियों ने सोमवार की शाम कोर्ट हाजत में जम कर हंगामा किया. हाजत में व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कैदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. हंगामा कर रहे कैदियों का कहना था कि कोर्ट में पेशी के बाद भी उन्हें हाजत में बंद रखा जाता है. शाम चार बजे तक भी कोर्ट हाजत से बंदियों को जेल नहीं ले जाया जाता है.
Advertisement
कोर्ट हाजत में कैदियों ने किया हंगामा, व्यवस्था पर नाराजगी
औरंगाबाद सदर : मंडल कारा से अदालत में पेशी के लिए लाये गये कैदियों ने सोमवार की शाम कोर्ट हाजत में जम कर हंगामा किया. हाजत में व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कैदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. हंगामा कर रहे कैदियों का कहना था कि कोर्ट में पेशी के बाद भी […]
सुबह नौ बजे के बाद बंदी जेल से बाहर निकलते हैं और शाम छह बजे तक कोर्ट हाजत में बंद रहते हैं. नौ घंटे तक कैदियों को बिना शौचालय के हाजत में बंद रखा जाता है. किसी बंदी को शौचालय लगता है तो उसे डांटकर पुलिसकर्मी चुप करा देते हैं. कोर्ट हाजत में बना शौचालय भर गया है जिस कारण बंदियों को परेशानी होती है.
इसके अलावा हाजत में पीने का पानी भी उपलब्ध नही है. पानी न मिलने से उन्हें काफी परेशानी होती है. हंगामा कर रहे कैदियों ने हाजत में लगा पंखा को क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं शौचालय के अंदर बोतल डाल दिया.
हाजत प्रभारी ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया पर वे शांत नही हुए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी.सूचना मिलते ही एसडीओ प्रदीप कुमार व एसडीपीओ अनूप कुमार पहुंचे व काफी मशक्कत के बाद समझा- बुझा के बंदियों को शांत कराया. इसके बाद बंदी नियंत्रित हुए.
एसडीओ व एसडीपीओ ने त्वरित करवाई करते हुए कैदियों को वापस जेल भेज दिया. ज्ञात हो कोर्ट हाजत की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए बंदी पहले भी कई बार हंगामा कर चुके हैं. इधर, पूछने पर कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया की बंदी बेवजह हंगामा कर रहे थे. वह हाजत में परिजनों से मिलने देने की मांग कर रहे थे जो नियम के विरुद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement