औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद में लगातार लू से हो रही मौत के बाद जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों की टीम सदर अस्पताल में लगातार पहुंच रही है और भर्ती मरीज के परिजनों से हालचाल ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को राजद का एक शिष्टमंडल सदर अस्पताल पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के नेतृत्व में पहुंचा था. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से मिल कर हालचाल जाना.
Advertisement
मरीजों से मिलने के बाद राजद ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद में लगातार लू से हो रही मौत के बाद जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों की टीम सदर अस्पताल में लगातार पहुंच रही है और भर्ती मरीज के परिजनों से हालचाल ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को राजद का एक शिष्टमंडल सदर अस्पताल पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के नेतृत्व में पहुंचा […]
टीम में शामिल जहानाबाद के विधायक सुदय सिंह, पूर्व सांसद राजेश मांझी, ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, डॉ प्रकाश चंद्रा, जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव, शंकर यादव, उदय यादव, रवि कुमार सहित अन्य राजद नेता शामिल थे. इस दौरान राजनीति प्रसाद ने कहा कि पूरे बिहार में महामारी फैली हुई है. लू लगने और चमकी बुखार से लगातार मौत हो रही है. इससे संबंधित रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि औरंगाबाद में सबसे भयावह स्थिति है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का सही तरीके से उपचार नहीं किया जा रहा है.
चिकित्सक वार्ड में मरीजों का हालचाल नहीं ले रहे हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि औरंगाबाद में जिस प्रकार से मौत हो रही है इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि स्वयं औरंगाबाद जाकर इसकी जांच करें. सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. यहां अधिकारियों के कार्यालय में एसी-कूलर काम कर रहा है, जबकि वार्ड में लगे हुए एसी-कूलर काम नहीं कर रहा है. पढ़ाई करने वाले नर्स को ड्यूटी में लगाया गया है. जो कहीं से उचित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement