औरंगाबाद नगर : जिला परिवहन कार्यालय ने सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर कवायद तेज कर दी है. जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित स्पष्ट निर्देश दिया है. इसके साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाये वाहनों को डीलरों द्वारा छोड़े जाने पर दंडित करने की बात कही है.
Advertisement
गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य
औरंगाबाद नगर : जिला परिवहन कार्यालय ने सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर कवायद तेज कर दी है. जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित स्पष्ट निर्देश दिया है. इसके साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाये वाहनों को डीलरों द्वारा छोड़े जाने पर दंडित […]
नयी व्यवस्था के तहत अब देश भर में बिकने वाले वाहनों में यह प्लेट डीलर ही लगा कर देंगे. इससे कार, स्कूटर, टैक्सी, कैब, ट्रक आदि वाहनों की ऑनलाइन ट्रैकिंग संभव हो सकेगी. इससे आपराधिक घटनाओं को भी रोकने में मदद मिलेगी. सड़क परिवहन मंत्रालय ने सभी नये वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की अधिसूचना जारी की थी.
अधिसूचना में कहा गया था कि वाहन निर्माता अपने समस्त डीलरों को नंबर प्लेट उपलब्ध करवायेंगे और डीलर वाहनों में इस प्लेट को लगाने के बाद ही शोरूम से गाड़ी को बाहर निकालेंगे. इसके अलावा जरूरत के मुताबिक वाहन निर्माता अपनी पुरानी गाड़ियों के लिए भी डीलरों को नंबर प्लेट उपलब्ध कराएंगे. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगवाने वाले वाहनों का जाच के दौरान चालान भी कटा जाएगा.
एचएसआरपी में क्या है खास
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. इसमें मौजूद रजिस्ट्रेशन मार्क, होलोग्राम स्टीकर ऐसे होंगे कि निकालने की कोशिश पर वह खराब हो जायेंगे. इस पर लगे स्टीकर में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ, रजिस्टर अथॉरिटी, लेजर ब्रांडेड परमानेंट नंबर, इंजन और चेसिस नंबर तक की जानकारी उपलब्ध होगी.
एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट 2001 में लगाने का फैसला लिया गया था, लेकिन कंपनियों ने इसको लेकर अदालत में चुनौती दी थी जिसके कारण यह योजना लंबे समय तक लागू नहीं हो पाई. हाई सिक्योरिटी प्लेट से अपराध करने वालों की धरपकड़ आसान होगी. प्लेट की मदद से वाहन स्वामी की तमाम जानकारी एक क्लिक पर कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी.
कैसे करेगा काम
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट डायनेमिक है. इसमें जीपीएस आधारित एक चिप लगी होगी. इसकी मदद से पुलिस कंट्रोल रूम अथवा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कभी भी किसी भी गाड़ी को ट्रैक कर सकता है. डुप्लीकेट नंबर प्लेट बनने से रोकने के लिए इसमें लेजर मार्क और होलोग्राम जैसे सुरक्षा उपाय भी रखे गये हैं. ताकि धांधली से बचा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement