22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विंकल की हत्या के विरोध में निकाला मार्च

औरंगाबाद सदर : अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल की नृंशस हत्या पर लोगों में उबाल है. दोषियों के लिए फांसी से कम कुछ भी लोगों को मंजूर नहीं है. रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोषियों के लिए सजा व पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग को लेकर आक्रोश मार्च […]

औरंगाबाद सदर : अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल की नृंशस हत्या पर लोगों में उबाल है. दोषियों के लिए फांसी से कम कुछ भी लोगों को मंजूर नहीं है. रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोषियों के लिए सजा व पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला

. इस रैली में बड़ी संख्या में अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.अभाविप की प्रदेश सह मंत्री आशिका सिंह ने कहा कि यह घिनौनी घटना समाज को शर्मसार कर देने वाली है. देश के अंदर कुछ ऐसे दरिंदे छुपे हैं, जिन्हें ऐसा भयावह व घिनौना काम करने में डर नहीं लगता है. क्योंकि सरकार कार्रवाई के नाम पर सालों साल लगा देती है ऐसे में उनका मनोबल बढ़ा रहता है.
उन्होंने कहा कि दोषियो के लिए फांसी से कुछ भी मंजूर नहीं है. विद्यार्थी परिषद की छात्रा प्रमुख सुप्रिया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से ढाई साल की मासूम बच्ची के शरीर के साथ बर्बरता किया गया है. छात्राओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पुलिस और सरकार जांच में देरी करती है तो छात्राएं सड़क पर उतरकर विरोध करेंगी. विरोध मार्च में निधि, प्रज्ञा, शालू, जूही, नेहा, श्वेता, दीपिका, मीनाक्षी, रीना, रितिका, वर्षा आदि दर्जनों छात्रा शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें