औरंगाबाद (ग्रामीण) : महाराजगंज लोकसभा उप चुनाव में प्रभुनाथ सिंह की जीत पर औरंगाबाद के राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर खुशी का इजहार किया. रमेश चौक पर पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया.
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेश मेहता, प्रदेश सचिव सुबोध कुमार सिंह, शंकर यादवेंदू, उपेंद्र नाथ, उदय उज्ज्वल, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, छात्र नेता सुरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार ने एक दूसरे को गले लगा कर खुशियों का इजहार किया. सड़क से गुजर रहे आम-आवाम को मिठाइयां खिलायी. लगभग दो घंटे तक राजद नेताओं ने अपने खुशियों का इजहार मिठाइयों के साथ किया. सबने सामाजिक न्याय की जीत बतायी.
राकांपा ने जीत पर दी बधाई
राकांपा के जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश पटेल, उपाध्यक्ष शिवध्यान सिंह, राजीव रंजन, ललन प्रसाद मेहता ने महाराजगंज की जीत पर प्रभुनाथ सिंह को बधाई दी है. राकांपा नेताओं ने कहा है कि एनडीए की हार ने बिहार में नीतीश सरकार के झूठे शासन को नाकार दिया है. यह हार भ्रष्टाचार, अफसरशाही का प्रतिफल है. नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.