रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के सैलोपुर गांव में छत पर सोने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. इस घटना में घायल हुए वृद्ध रामविलास साह की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में हो गयी. वैसे घटना दो दिन पूर्व की है. मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हुए थे.
Advertisement
मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के सैलोपुर गांव में छत पर सोने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. इस घटना में घायल हुए वृद्ध रामविलास साह की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में हो गयी. वैसे घटना दो दिन पूर्व की है. मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हुए थे. जख्मी […]
जख्मी रामविलास साह की स्थिति बेहद गंभीर थी, जिन्हे पीएचसी के चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया था. स्थिति में जब सुधार नहीं हुई तो उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया था. इधर परिजनों रफीगंज थाना में इसकी सूचना दी है.
ज्ञात हो कि घटना के बाद इस मामले को लेकर दोनों पक्षों से रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें दोनों पक्ष के नौ लोग नामजद आरोपी बनाये गये थे. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है.
करेंट से युवक की मौत
बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के हबसपुर गांव में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हबसपुर गांव निवासी तुलसी सिंह के 27 वर्षीय पुत्र मंटू सिंह अपने घर में बिजली से संबंधित कुछ समस्यायों को सुलझा रहा था,इसी क्रम में वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया.
घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया. किसी ने पुलिस को सूचना भी दे दी. बारुण थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों से बातीचत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement