औरंगाबाद/दाउदनगर : दाउदनगर में साइबर क्राइम का एक और मामला प्रकाश में आया है.अज्ञात साइबर अपराधियों ने एक ग्रामीण के बैंक खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिये. यह घटना सात मई (मंगलवार) की है.
Advertisement
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 49 हजार रुपये
औरंगाबाद/दाउदनगर : दाउदनगर में साइबर क्राइम का एक और मामला प्रकाश में आया है.अज्ञात साइबर अपराधियों ने एक ग्रामीण के बैंक खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिये. यह घटना सात मई (मंगलवार) की है. इस संबंध में दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी अनिल कुमार ने एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी […]
इस संबंध में दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी अनिल कुमार ने एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है .उनका बैंक खाता एसबीआई की दाउदनगर शाखा में है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि मंगलवार को करीब 2:30 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके एकाउंट से 49 हजार रुपये निकाल लिया गया है, जबकि उनका एटीएम कार्ड उन्हीं के पास है. जब वे अपना एकाउंट चेक कराने बैंक में गए तो पता चला कि एटीएम के माध्यम से 20 हजार, 15 हजार, 12 हजार तथा दो हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से कर ली गई है.
पीड़ीत व्यक्ति का कहना है कि उन्होंने छह मई को एक एटीएम से दो बार में 10-10 हजार रुपये यानी 20 हजार रुपये की निकासी की थी. उसके बाद सात मई को उनके बैंक खाते से 49 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी .पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement