दाउदनगर : दाउदनगर शहर के महावीर चबूतरा मुहल्ले में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को विवाहिता के माता- पिता ने घटना की सूचना दाउदनगर थाने में दी . सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन विवाहिता के ससुरालवाले फरार हो गये.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी दर्ज
दाउदनगर : दाउदनगर शहर के महावीर चबूतरा मुहल्ले में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को विवाहिता के माता- पिता ने घटना की सूचना दाउदनगर थाने में दी . सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन विवाहिता के […]
रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी विवाहिता के पिता विजय नारायण चौधरी व मां शोभा देवी का आरोप है कि उनकी बेटी संतोषी देवी के पति संतोष पटवा व ससुरालवालों ने मिल कर शनिवार की रात विवाहिता की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया है.
माता -पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 2015 को संतोष पटवा के साथ हुई थी उसकी डेढ़ वर्ष की एक बच्ची भी है. जानकारी के अनुसार बच्ची को आरोपितों ने अपने एक रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया था, जिसे वे लोग जाकर ले आये.
इनका आरोप है कि ससुरालवाले कई महीने से दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे. रविवार को बेटी की हत्या की सूचना मिलने पर वे लोग दाउदनगर पहुंचे और थाने को इसकी सूचना दी . सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. पति एवं अन्य ससुराल वाले फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement