बारुण : बारुण थाना क्षेत्र के महादलित टोला गजबोर बिगहा में एक मिशनरी संस्था द्वारा बच्चों के बीच मांसाहारी भोजन परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. पता चला कि उक्त संस्था द्वारा वहां के बच्चों को नि:शुल्क में शिक्षा ग्रहण करायी जाती है. गुरुवार को संस्था के कुछ कर्ताधर्ता पहुंचे और कई बच्चों को भोजन कराने के नाम पर मांस परोसने लगे. जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई वैसे ही वहां पहुंच गये और हंगामा करने लगे. काफी देर तक बवाल का दौर चला.
Advertisement
मिशनरी संस्था के मांसाहारी भोजन का विरोध
बारुण : बारुण थाना क्षेत्र के महादलित टोला गजबोर बिगहा में एक मिशनरी संस्था द्वारा बच्चों के बीच मांसाहारी भोजन परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. पता चला कि उक्त संस्था द्वारा वहां के बच्चों को नि:शुल्क में शिक्षा ग्रहण करायी जाती है. गुरुवार को संस्था के कुछ कर्ताधर्ता पहुंचे और कई बच्चों […]
ग्रामीण लल्लू भुइंया,बबन भुइंया, सत्येंद्र भुइंया ,पंचम भुइंया, सीताराम,अनिल भुइंया, छठु राम, अजय भुइंया, अरुण भुइंया, सुनील भुइंया, सुरेश राम, मालती देवी, देवन्ति देवी, हेंवन्ति देवी, सुनील भुइया, रीना देवी, रूबी देवी ने बताया कि गजबोर बिगहा में कई घरों में छठ पर्व किया गया था .
साथ ही नवरात्र भी चल रहा है फिर भी बच्चों को मांसाहारी खाना खिलाने का षडयंत्र उक्त संस्था द्वारा रचा गया. हालांकि ग्रामीणों के मना करने पर बच्चों ने खाना खाने से मना कर दिया.
इसी बीच मौका पाकर संस्था के लोग भाग खड़े हुए. ग्रामीणों की माने तो संस्था के मेन्यू के अनुसार बुधवार को मांसाहारी भोजन बनाना है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि गुरुवार को बच्चों के बीच मांसाहारी भोजन परोस कर उनके धार्मिक संस्कृतियों को आहत पहुंचाने की एक साजिश रची गयी थी.
इधर संस्था के जैन सिंह ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि आज हिन्दू धर्म में कोई पर्व है. इस वजह से उनसे ऐसी भूल हो गयी. इधर थानाध्यक्ष बीके पासवान ने बताया कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में है तो जांच की जायेगी.बारुण बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement