18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद :संविधान व आरक्षण बचाने का है यह चुनाव : तेजस्वी

दरभंगा/बाराचट्टी (गया)/औरंगाबाद : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा, गया के बाराचट्टी व औरंगाबाद में सोमवार को सभा की. दरभंगा में तेजस्वी ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को सोच-समझकर पार्टी ने टिकट दिया है. यह चुनाव चुनौती है. यह एक विशेष व्यक्ति को जिताने का चुनाव नहीं है. किसी गठबंधन या […]

दरभंगा/बाराचट्टी (गया)/औरंगाबाद : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा, गया के बाराचट्टी व औरंगाबाद में सोमवार को सभा की. दरभंगा में तेजस्वी ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को सोच-समझकर पार्टी ने टिकट दिया है. यह चुनाव चुनौती है.
यह एक विशेष व्यक्ति को जिताने का चुनाव नहीं है. किसी गठबंधन या किसी पार्टी को जिताने का नहीं है. यह चुनाव देश, संविधान, आरक्षण व लालू को न्याय दिलाने का चुनाव है. गया प्रतिनिधि के अनुसार, बाराचट्टी के मोहनपुर के विंहिया खेल मैदान में तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो हर थाली में भोजन व हर हाथ को काम के साथ ही निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है, जिसे किसी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा. औरंगाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सृजन जैसे घोटाले में जेल न जाना पड़े, इसलिए भाजपा के साथ चले गये. इधर, पटना में कहा कि भाजपा व आरएसएस लोगों को लड़ाकर, नफरत फैलाकर और असल मुद्दों से ध्यान हटाकर वोट लेना चाहता है. इससे सभी को सावधान रहना है.
आरक्षण से खिलवाड़ कर रही है भाजपा : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू जी की दरियादिली का फायदा उठाया और बीजेपी के साथ चले गये. गरीबों के आरक्षण से खिलवाड़ किया जा रहा है. देश में उल्टी गंगा बह रही है. लालू प्रसाद को जेल में बंद कर दिया. सृजन घोटाले करनेवाले लोग खुले में घूम रहे हैं. नीतीश कुमार ने जनमत को धोखा दिया है. दिल्ली में महागठबंधन की सरकार बनाकर लालू जी को न्याय दिलाना है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से हम प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें