Advertisement
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासनिक महकमा
औरंगाबाद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होने वाले लोकसभा चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं किया है,लेकिन जिला प्रशासन पिछले 20 दिन पहले से ही इलेक्शन मोड़ में आ गया है. चुनाव के लिए सभी कोषांगों ,स्टेटिक सर्विलाइंस टीमों का गठन कर लिया गया है. चुनाव कर्मियों,सेक्टर पदाधिकारियों, गश्तीदल दंडाधिकारियों ,सुपर जोनल पदाधिकारी व […]
औरंगाबाद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होने वाले लोकसभा चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं किया है,लेकिन जिला प्रशासन पिछले 20 दिन पहले से ही इलेक्शन मोड़ में आ गया है. चुनाव के लिए सभी कोषांगों ,स्टेटिक सर्विलाइंस टीमों का गठन कर लिया गया है.
चुनाव कर्मियों,सेक्टर पदाधिकारियों, गश्तीदल दंडाधिकारियों ,सुपर जोनल पदाधिकारी व अलग-अलग कोषांगों के लिए अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी तैयारी में जुट गये है. मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है.
हर रोज प्रखंड स्तर पर बैठक व प्रशिक्षण दी जा रही है. आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले की सीमाओं को सील करने की बात पूर्व में कही गयी थी. वहीं सीमा पर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से अपराधियों ,असामाजिक तत्वों की सूची बनायी जा रही है.
चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि आचार संहिता लागू होते ही आप सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जांच करना सुनिश्चित करेंगे.
जहां पर भी किसी दल, पार्टी का बैनर पोस्टर,दिवाल लेखन पाया जाता है तो उसे तत्काल जब्त करते हुए संपत्ति विरूपण अधिनियम व आचार संहिता अधिनियम के तहत संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करेंगे.
बिना अनुमति के किसी भी मकान व दीवाल पर प्रचार प्रसार के उद्देश्य से पोस्टर,बैनर,झंडा नहीं लगाया जायेगा. वोटरों को लुभाने के लिए साड़ी,कपड़ा अन्य सामान वितरण करने,शराब पिलाने व अन्य प्रकार के प्रलोभन देने पर भी कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह पहले सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर लें और बूथों पर जाने वाले मतदाताओं को जो भी व्यक्ति पूर्व में रोकने का काम किया है वैसे लोगों को चिह्नित करते हुए धारा 107 व सीसीए के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.वहीं सभी अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है
कि बूथ का रूट प्लान तैयार कर ले. इसके अलावे फोर्स के ठहराव स्थल को चिह्नित करते हुए पेयजल,बिजली,चहारदीवारी,पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे. इस जिले में कुल 1923 बूथों पर लगभग 17 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिनमें युवा,बुजुर्ग,महिला, दिव्यांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement