Advertisement
सांस्कृतिक भवन निर्माण के शिलान्यास पर जतायी खुशी
औरंगाबाद : बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्तर के समकक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी विजय प्रकाश, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा, विधान पार्षद रणवीर नंदन समेत विभिन्न गणमान्य लोगों ने औरंगाबाद में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के तहत चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखे […]
औरंगाबाद : बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्तर के समकक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी विजय प्रकाश, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा, विधान पार्षद रणवीर नंदन समेत विभिन्न गणमान्य लोगों ने औरंगाबाद में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के तहत चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि इस भवन के बनने से लोकनायक के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
श्री प्रकाश और श्री वर्मा ने कहा कि लोकनायक के विचारों तथा आदर्शों से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने की जरूरत है तथा यह सांस्कृतिक भवन आने वाले दिनों एवं वर्षों में लोगों को प्रेरणा देते रहेगा. इन लोगों ने इस भवन के निर्माण के लिए सांसद क्षेत्रीय विकास योजना से राशि अनुशंसित किए जाने पर सांसद सुशील कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा कि इस भवन के माध्यम से जिले में सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगी. विधान पार्षद और जदयू छात्र समागम के प्रदेश प्रभारी रणवीर नंदन ने कहा कि वे इस भवन में आवश्यक सुविधाओं के लिए व्यक्तिगत स्तर पर दो लाख रुपये उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि भवन के उद्घाटन के अवसर पर वह स्वयं उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement