11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

औरंगाबाद नगर : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे […]

औरंगाबाद नगर : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके आधार पर जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया.
आयोग की अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइफाइ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर अथवा चार्जर सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर जाना पूरी तरह वर्जित था. जिला मुख्यालय में 12000 परीक्षार्थियों को शामिल होना था पर आंकड़े के मुताबिक 70 से 75 प्रतिशत ही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सके.
कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न बहुत ही जटिल थे, जिसमें समय की बर्बादी भी हुई पर किसी तरह से परीक्षा दिया गया. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे गये थे. सभी का जवाब देना जरूरी था. परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी नकल नहीं सके. इसके लिए सीसीटीवी के अलावे वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी थी. वही लगातार अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें