13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुव्यवस्था देख हुए नाराज

कुटुंबा (औरंगाबाद) : मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कुटुंबा प्रखंड के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले जिलाधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां ओपीडी, जांच घर, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, कार्यालय, ओटी, प्रसव कक्ष व मरीज वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में गंदगी देखने को मिली. वहीं ओटी में लाइट की अच्छी […]

कुटुंबा (औरंगाबाद) : मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कुटुंबा प्रखंड के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले जिलाधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां ओपीडी, जांच घर, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, कार्यालय, ओटी, प्रसव कक्ष व मरीज वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में गंदगी देखने को मिली.

वहीं ओटी में लाइट की अच्छी व्यवस्था नहीं थी. जिस पर जिलाधिकारी भड़क उठे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी. साथ ही सुधर जाने की नसीहत भी दी. कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में सुधार नहीं हुआ तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

बल्कि सभी लोगों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. सरकारी अस्पताल में अमीर कम गरीब ज्यादा आते है. इन्हें सही इलाज करना होगा. जब अस्पताल परिसर में मरीजों के बैठने के लिये शेड के बारे में पूछा तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीराम प्रसाद ने कहा कि शेड का निर्माण नहीं हो सका है. जिस पर डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के पश्चिमी छोर में शेड का निर्माण कराये. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. पैसे वाले कही भी इलाज करा लेते हैं पर गरीब को काफी परेशानी होती है.

डीएम ने पार्क में सूखे हुए फूल व पौधे को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और प्रभारी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि पार्क को हम हरा-भरा देखना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें