Advertisement
डडवां में नक्सलियों ने की योगेंद्र की हत्या, पुरानी रंजिश में 16 वर्षीय छात्र की गयी जान
औरंगाबाद/गोह : गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के डडवां गांव में मंगलवार की शाम राजा यादव के बेटे व इंटरमीडिएट के छात्र योगेंद्र कुमार की हत्या अपराधियों ने नहीं, बल्कि नक्सलियों ने की. इस मामले में मृतक के भाई रवींद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें चार लोगों को नामजद […]
औरंगाबाद/गोह : गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के डडवां गांव में मंगलवार की शाम राजा यादव के बेटे व इंटरमीडिएट के छात्र योगेंद्र कुमार की हत्या अपराधियों ने नहीं, बल्कि नक्सलियों ने की. इस मामले में मृतक के भाई रवींद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और नक्सली संगठन में बगावत बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि घटना के कारणों की पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पता चला है कि मृतक योगेंद्र के पिता राजा यादव से पुरानी दुश्मनी को लेकर घटना काे अंजाम दिया गया है.
मंगलवार की देर शाम आठ बजे आठ से 10 की संख्या में सशस्त्र नक्सली राजा यादव के घर पहुंचे और उसे खोजते हुए घर के भीतर दाखिल हो गये. राजा यादव की बेटी सुनीता कुमारी अपनी भाभी रवीना देवी, भाई राजेश यादव और मां राजमनी देवी के साथ छत पर बैठी थी. एकाएक नक्सलियों की धमक से सभी छत से उतर कर भागने लगे. इस बीच नक्सलियों ने राजा यादव को बाहर निकालने की बात कही.
घर के सदस्यों ने राजा के घर में नहीं होने की बात बतायी, तो सभी लोगों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और घर के समान को तितर-बितर कर दिया. घर से बाहर निकलने के दौरान घर के समीप बैठे राजा यादव के 16 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार को नक्सलियों ने गोलियों से छलनी कर दिया और फिर आराम से निकल गये. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
दोस्तों के साथ बांट रहा था खुशियां
डडवां गांव में नक्सलियों की वारदात ने एक बार फिर नक्सली धमक का अहसास कराया है. जिस योगेंद्र की हत्या हुई वह गांव के ही अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से चंद दूरी पर बैठा हुआ था. इसी बीच नक्सली पहुंच गये और उन तमाम लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इसी बीच पता चला कि जिस राजा यादव को वे खोज रहे है उसका बेटा योगेंद्र इसी में शामिल है.
इतना जानने के बाद नक्सलियों ने योगेंद्र को दोस्तों के बीच से उठा लिया और 100 गज की दूरी पर ले जाकर गोलियों से छलनी कर दिया. इधर गांव में योगेंद्र की मौत के बाद मातम है, तो नक्सली वारदात से भय का माहौल भी है. वैसे घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई सामने आयी है. चर्चा में है कि योगेंद्र के पिता राजा यादव का भी नक्सली संगठन से संबंध था. वैसे कई मामले में राजा यादव आरोपित भी रहे हैं.
रांची में रह कर करता था पढ़ाई
उपहारा थाना क्षेत्र के डडवां गांव में जिस योगेंद्र कुमार की हत्या नक्सलियों ने की वह अपने घर का सबसे होनहार था और उस पर लोगों की उम्मीदें भी थीं. पिछले नौ माह से वह रांची में रहकर पढ़ाई कर रहा था. हाल ही में पॉलिटेक्निक परीक्षा में सफलता भी हासिल की थी. मृतक की बहन सुनीता ने बताया कि योगेंद्र दुर्गापूजा की छुट्टी में घर आया हुआ था. बुधवार की सुबह उसे रांची जाना था, पर परिवार की किस्मत ही खराब थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement