एक तरफ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, तो दूसरी तरफ लालू-सोनिया जिंदाबाद के लगते रहे नारे
Advertisement
कांग्रेस विधायक व मुखिया संघ अध्यक्ष के समर्थक भिड़े
एक तरफ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, तो दूसरी तरफ लालू-सोनिया जिंदाबाद के लगते रहे नारे झड़प के बाद विधायक धरने पर बैठे औरंगाबाद कार्यालय : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में सोमवार को विपक्षी पार्टियों के भारत बंद के दौरान औरंगाबाद में माहौल अस्त-व्यस्त रहा. महाराजगंज रोड […]
झड़प के बाद विधायक धरने पर बैठे
औरंगाबाद कार्यालय : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में सोमवार को विपक्षी पार्टियों के भारत बंद के दौरान औरंगाबाद में माहौल अस्त-व्यस्त रहा. महाराजगंज रोड में ओवरब्रिज के पास औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह और मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. इससे कुछ देर के लिए ओवरब्रिज का इलाका कुछ देर के लिए आखाड़े में बदला नजर आया. बंद समर्थकों ने दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक बस के शीशे तोड़ दिये. कई ठेलों को सामान के साथ पलट दिया.
इस बीच भाजयुमो नेता प्रकाश सोलंकी की बेरहमी से पिटाई की गयी. इस घटना के बाद ओवरब्रिज का इलाका दो गुटों में बदल गया. एक तरफ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगने लगे, तो दूसरी तरफ लालू-सोनिया के नारे गूंजने लगे. इसी बीच घटना के विरोध में विधायक आनंद शंकर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही धरना पर बैठ गये. विधायक ने कहा कि भारत बंद के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ सामंती मानसिकता वाले लोगों ने दुर्व्यवहार किया और उन्हें रामाबांध की तरफ जाने से जबरन रोक दिया.
यह गुंडागर्दी है. इधर, मुखिया संघ अध्यक्ष सुजीत सिंह और भाजयुमो नेता प्रकाश सोलंकी ने कहा कि बंद समर्थकों ने ओवरब्रिज के इलाके में कई निर्दोष लोगों की बेवजह पिटाई की.
वाहनों के शीशे तोड़ दिये और जब इसका विरोध किया गया, तो विधायक के समर्थकों व उनके चचेरे भाई ने लाठियां बरसायीं. ओवरब्रिज के समीप बवाल की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
जविप्र ने लगाया हसपुरा एमओ पर रिश्वत मांगने का आरोप
मुख्य सचिव के निर्देश पर की गयी दुकानों की जांच
वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से इस संबंध में पूछने का प्रयास किया तो वे फोन रिसीव नहीं कर सके,जिसके बाद बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विभाग के प्रधान सचिव ,मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जब इस संबंध में जांच करने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देश पर दुकानों की जांच की गयी है. जिस दुकानदार राजीव रंजन सिंह ने आरोप लगाया गया है वे तीन माह का अनाज गबन किये हुए है.
उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. मामला चाहे जो भी हो यह तो वरीय पदाधिकारी स्तर से ही जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि दुकानदार का कहना सही है कि पदाधिकारी का. यह तो जांच के बाद सामने आयेगा, तभी पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement