डुगडुगी बजा कर दी जायेगी जानकारी
Advertisement
अब बुधवार को होगी मनरेगा योजनाओं की जांच
डुगडुगी बजा कर दी जायेगी जानकारी मुख्य सचिव के आदेश पर ग्रामीण विकास विभाग ने लिया निर्णय मदनपुर : पूर्व वर्षों की तरह अब एक बार फिर से मनरेगा योजनाओं की जांच बुधवार को होगी. मुख्य सचिव के निर्देश पर ग्रामीण विकास विभाग ने यह निर्णय लिया है. विभाग ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश […]
मुख्य सचिव के आदेश पर ग्रामीण विकास विभाग ने लिया निर्णय
मदनपुर : पूर्व वर्षों की तरह अब एक बार फिर से मनरेगा योजनाओं की जांच बुधवार को होगी. मुख्य सचिव के निर्देश पर ग्रामीण विकास विभाग ने यह निर्णय लिया है. विभाग ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश डीएम व डीडीसी को भेज दिया है. बताया गया है कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को मनरेगा जांच दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नरेगा वेबसाइट पर प्रदर्शित अपूर्ण व चल रही योजनाओं की जांच होगी.
डीएम करेंगे टीम का गठन : प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखंडों से एक पंचायत को जांच के लिए चयनित की जायेगी, जिसमें डीएम ने प्रत्येक टीम में एक जिला स्तरीय अधिकारी व अभियंता को शामिल किया जायेगा. जिस प्रखंड में जांच होगी इसकी सूचना डीएम सोमवार को प्रखंड में भेजेंगे,ताकि जांच पूर्व अभिलेखों को तैयार की जा सके. यह गोपनीय रहेगा कि कौन सा टीम किस पंचायत में जांच करेंगे. टीम को इसकी सूचना बुधवार को जांच के तुरंत पहले दी जायेगी. बताया गया है कि जांच टीम जांच के बाद शाम को विहित प्रपत्र में अपना जांच प्रतिवेदन डीएम को समर्पित करेंगे.
पीओ को आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश
योजनाओं की जांच को लेकर संबंधित पंचायत में जांच के एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को पीओ के स्तर से डुगडुगी पिटवा कर आम लोगों की इसकी जानकारी दी जायेगी कि उनके पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच होनी है. वही सभी पीओ को यह निर्देश दिया गया है कि जिस वर्ष की योजनाओं की जांच होनी है उस वर्ष के सभी आवश्यक अभिलेख यानी मास्टर रोल, एमबी व अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना की पंजी तैयार रखेंगे .जांच के लिए पहुंची टीम को चयनित पंचायत का अभिलेख शीघ्र उन्हें उपलब्ध करा देंगे.
क्या कहते हैं पीओ
ग्रामीण विकास विभाग से पत्र की जानकारी प्राप्त हुई है.14 सितंबर को पटना में एक दिन का वर्कशॉप कराया जायेगा. सभी पंचायत रोजगार सेवक को अभिलेख को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया है.
सुजीत कुमार सिन्हा, पीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement