औरंगाबाद कार्यालय : नगर थाना क्षेत्र से महज सात सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े शाहपुर मुहल्ले के सुधांशु कुमार उर्फ मेजर नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस के देर से आने के विरोध में हंगामा किया और एक घंटे तक दारोगा दशरथ सिंह को बंधक बनाये रखा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष के वाहन को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद क्यूआरटी के जवानों ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया और शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गयी.
Advertisement
औरंगाबाद में युवक की गोली मार हत्या
औरंगाबाद कार्यालय : नगर थाना क्षेत्र से महज सात सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े शाहपुर मुहल्ले के सुधांशु कुमार उर्फ मेजर नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस के देर से आने के विरोध में हंगामा किया और एक […]
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर सात से आठ बाइकों पर सवार 15-16 अपराधी शाहपुर आखाड़ा पहुंचे और मेजर के नाम से गाली-गलौज करते हुए उसे बुलाने के लिए ललकारा. शोरगुल की आवाज सुन मेजर घर से निकला, तो अपराधियों ने उसे खदेड़ कर मारपीट की और आखाड़ा की बगल वाली गली में ले जाकर गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि परिजन जिंदा समझकर मेजर को इलाज
औरंगाबाद में युवक…
के लिए अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने हमलवारों में विशाल कुमार नामक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. कुछ देर बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने गुस्से का इजहार किया. पुलिस जवानों ने भीड़ से छुड़ा कर विशाल को पुलिस जीप में बैठाया, लेकिन लोगों ने पुलिस को आगे नहीं बढ़ने दिया. कुछ देर बाद पहुंचे नगर थानाध्यक्ष जब लोगों को समझाने में नाकाम रहे और लौटने लगे तो उनके वाहन पर लोगों ने ईंट मार कर शीशे तोड़ दिये. लगभग एक घंटे के बाद क्यूआरटी के जवान के साथ एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल पहुंचे तब क्यूआरटी की टीम ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. इधर, पता चला कि जिस विशाल को मौके वारदात से पकड़ा गया वह रावल बिगहा गांव के स्व. कृष्णा सिंह का पुत्र है. घटना के पीछे एक सप्ताह पूर्व शाहपुर मुहल्ले में हुई मारपीट की घटना को कारण बताया जा रहा है. इधर, एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल बाकी अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement