डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Advertisement
जम्होर पीएचसी पदाधिकारी को हटाने का निर्देश
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक औरंगाबाद नगर : मंगलवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सहित सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी […]
औरंगाबाद नगर : मंगलवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सहित सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी अल्ट्रासाउंड व निजी क्लिनिक संचालित हो रहे है सभी की नियमित जांच करना सुनिश्चित करें जो भी नियमानुसार कार्य नहीं कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई करें. डीएम ने कहा कि जिले में अभियान चला कर एनिमिया रोग से ग्रसित मरीजों की पहचान करते हुए जांच की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने सिजेरियन ऑपरेशन बढ़ाने व संस्थागत प्रसव कराने पर विशेष रूप से जोर दिया और कहा कि जो आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं को समय पर इलाज व प्रसव के लिए अस्पताल में लेकर नहीं आती हैं.
वैसे लोगों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने यह भी कहा कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी प्रसव की सुविधा बहाल करें. डीएम ने प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा वे अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं एम्बुलेंस को हमेशा अस्पताल में रखने का निर्देश दिया. इसके अलावे हिदायत के बावजूद जम्होर पीएचसी प्रभारी द्वारा कार्य में कोई रुचि नहीं लिये जाने व लगातार कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement