औरंगाबाद नगर : रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के खैरा फिरोज गांव स्थित एक क्लिनिक में गुरुवार को प्रसव के लिए आयी एक महादलित महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय थाने में पहुंचे. परिजनों का कहना है कि थाने में किसी ने भी उनकी गुहार नहीं सुनी. जानकारी के अनुसार, कासमा थाना क्षेत्र के खैरा फिरोज निवासी दुलारी देवी गर्भवती थी. उसका इलाज गांव के ही डॉक्टर रंजीत कुमार की क्लिनिक में चल रहा था. गुरुवार की सुबह महिला दर्द से कराहने लगी तो आनन-फानन में परिजनों ने डॉक्टरों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर डॉक्टर महिला के घर पहुंचे और उसका प्रसव कराने की कोशिश करने लगे. तीन-चार घंटे बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि महिला की हालत नाजुक है किसी दूसरी क्लिनिक में ले जाएं और इतना कह कर भाग निकला. इधर जब महिला के परिजनों को इस बात का एहसास हुआ कि दुलारी की मौत हो चुकी है तो महिला के पिता रामाशीष रिकयासन अन्य परिजनों के साथ कासमा थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष संजय कुमार के समक्ष पूरे मामले को बताकर इंसाफ की गुहार लगायी. परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनकी बात नहीं सुनी.
इधर महिला की मौत के बाद चिकित्सक के खिलाफ लोगो में गुस्सा है और चिकित्सक घर छोड़कर फरार हैं. कासमा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजनों का आरोप पूरी तरह गलत है. नॉर्मल डिलिवरी के बाद महिला को उक्त डॉक्टर ने रेफर किया था और रास्ते में मौत हो गयी थी. इधर रंजीत नामक डॉक्टर का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होने के कारण उसका पक्ष नहीं लिया जा सका.