24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में पुलिस को चकमा दे महिला बंदी फरार, फिर गिरफ्तार

औरंगाबाद कार्यालय : अपहरण के एक मामले में जेल में बंद चल रही आरोपित महिला नरगिस खातून सदर अस्पताल के महिला वार्ड से रविवार की शाम फरार हो गयी. इस घटना के बाद अस्पताल व पुलिस प्रशासन के बीच खलबली मच गयी. आनन-फानन में महिला बंदी को ढूंढ़ निकालने की कार्रवाई शुरू की गयी. गनीमत […]

औरंगाबाद कार्यालय : अपहरण के एक मामले में जेल में बंद चल रही आरोपित महिला नरगिस खातून सदर अस्पताल के महिला वार्ड से रविवार की शाम फरार हो गयी. इस घटना के बाद अस्पताल व पुलिस प्रशासन के बीच खलबली मच गयी. आनन-फानन में महिला बंदी को ढूंढ़ निकालने की कार्रवाई शुरू की गयी. गनीमत रही कि कई घंटे की मशक्कत के बाद देर रात उसे सब्जी मंडी के निकट से पति जावेद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले में महिला बंदी की सुरक्षा में लगाये गये दो महिला सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है. उन पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होता है कि रविवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब यह घटना हुई है और रात पौने 12 बजे तक महिला वार्ड के बेड पर वह नहीं पहुंची. फुटेज से पता चला कि महिला सिपाहियों के साथ महिला बंदी वार्ड से निकली और कुपोषण केंद्र की ओर से फरार हो गयी. कुछ देर बाद जब सदर अस्पताल की महिला कर्मी वार्ड में गयी, तो नरगिस को बेड पर नहीं पाया. इस पर इसकी सूचना उपाधीक्षक डॉ राज कुमार प्रसाद को दी गयी. काफी देर तक जब महिला बंदी अस्पताल में नहीं नजर आयी, तो आनन-फानन में पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया. इस पर नगर थाना पुलिस हरकत में आयी और शहर में गश्ती बढ़ायी गयी. इस बीच पता चला कि सब्जी मंडी के समीप से नरगिस को पकड़ लिया गया.
मामला जो भी हो, पुलिस के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन की भी लापरवाही इस घटना में स्पष्ट रूप से दिखती है. सूत्रों का कहना है कि अपहरण के मामले में जेल में बंद चल रही नरगिस का अधिकांश समय सदर अस्पताल के बेड पर ही गुजरा है. अस्पताल से छुट्टी मिलने केे कुछ ही दिनों बाद उसे बीमारी की हालत में फिर से अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है. यह सिलसिला महीनों से चल रहा है.
अपहरण के मामले में है आरोपित, पति जावेद भी पुलिस हिरासत में
अस्पताल में सुरक्षा में तैनात दो महिला सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध, हो सकती है कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें