28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोक के बाद भी शहर में दौड़ते रहते हैं भारी वाहन

औरंगाबाद कार्यालय : शहर में सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. इसके बावजूद धड़ल्ले से शहर में भारी वाहनों का परिचालन होता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. ऐसे में दुर्घटना होना तय है. सूत्रों की माने तो जिस वक्त घटना घटी हुई, उसी […]

औरंगाबाद कार्यालय : शहर में सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. इसके बावजूद धड़ल्ले से शहर में भारी वाहनों का परिचालन होता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. ऐसे में दुर्घटना होना तय है. सूत्रों की माने तो जिस वक्त घटना घटी हुई, उसी वक्त एक पुलिस पदाधिकारी उस रास्ते से गुजर रहे थे, जिन्होंने घायलों को सड़क से न उठा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा, बल्कि चालक को पकड़ कर साथ ले गये. वैसे नगर थाने की पुलिस ने घटना काे अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है व चालक को हिरासत में लिया गया है. इस घटना के बाद लोजपा नेता प्रमोद सिंह, मुखिया सुजीत कुमार सिंह, अभाविप के नेता शशि कुमार, कांग्रेस नेता विवेक सिंह चौहान, रेडक्रॉस सचिव दीपक कुमार, भाजपा नेता प्रकाश सोलंकी,कारू सिंह सहित अन्य लोग दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

उपद्रवियों पर केस दर्ज
शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप ट्रैक्टर से कुचल कर सत्येंद्र नगर की महिला सरिता शुक्ला की मौत के बाद हंगामा करने वाले उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई होगी और इसका खाका भी तैयार हो चुका है. अंचल अधिकारी प्रेम कुमार के बयान पर नगर थाना में अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि घटना के बाद मुआवजा की घोषणा किये जाने के बाद भी उपद्रवियों ने मुख्य सड़क को काफी देर तक जाम कर हंगामा किया. इससे यातायात तो बाधित हुई ही आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि वीडियो व फोटो फुटेज के आधार पर उपद्रवियो की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
हादसे प्रशासन की लापरवाही: उज्जवल
औरंगाबाद शहर में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर भी जिला प्रशासन नहीं चेत रहा है. धर्मशाला चौक से लेकर बाइपास चौक तक किसी तरह की कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं है. रमेश चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक जिला प्रशासन द्वारा नो एंट्री घोषित किया गया है, पर इसका असर कभी दिखता नहीं है. उक्त बातें भाजपा के जिला प्रवक्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक मोड़ के पास जो दुर्घटना हुआ है वह प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें