30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही: जान जोखिम में डाल बिजली के पोल पर काम कर रहे हैं लाइनमैन

मदनपुर : बिजली विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जिन कर्मियों के बदौलत उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति कराने का दावा करती है वही विभाग कर्मी से जान जोखिम में डाल कर काम करवा रही है. विभाग प्रति माह लक्ष्य के अनुरूप राजस्व हासिल कर पाने में भी कामयाब हो रही है, पर अपने कर्मियों […]

मदनपुर : बिजली विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जिन कर्मियों के बदौलत उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति कराने का दावा करती है वही विभाग कर्मी से जान जोखिम में डाल कर काम करवा रही है. विभाग प्रति माह लक्ष्य के अनुरूप राजस्व हासिल कर पाने में भी कामयाब हो रही है, पर अपने कर्मियों के प्रति बेपरवाह है.

फील्ड में काम करने वाले अपने ही कर्मियों की सुरक्षा के प्रति बिजली विभाग लापरवाही बरत रही है. उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके इसके लिए मानव बल उड़े फ्यूज, जले ट्रांफॉमर व सर्विस वायर, टूटे एलटी या 33 केवीए लाइन को ठीक करने के समय कर्मी बिना सुरक्षा सामग्री के जान जोखिम में डाल कर काम करते हुए नजर आते हैं. वही उप-केंद्र पर तैनात एसबीओ की सहायक नहीं मिलने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. यहां तक कि पीएसएस की सुरक्षा को भी नजरअंदाज किया जा रहा है. बता दें कि हाल ही में मदनपुर में एक लाइन मैन बुरी तरह झुलस गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

कर्मियों की सुरक्षा को किया जाता है नजरअंदाज:फील्ड हो या पीएसएस पर कार्यरत कर्मी की सुर क्षा को विभाग नजरअंदाज करता आ रहा है. फील्ड में काम करने वाले लाइनमैन को ग्लब्स, हेलमेट, गम बूट, टॉर्च, रेनकोट, सेफ्टी बेल्ट मुहैया कराने का प्रावधान है. इसके लिए अलग से फंड की व्यवस्था है. उपलब्ध फंड से संबंधित जेई को आवश्यक सामान क्रय करना होता है. लेकिन इक्का-दुक्का जगह पर सीढ़ी के अलावा कर्मियों की सुरक्षा का कोई सामान उपलब्ध नहीं है.
उप केंद्र में सहायक की व्यवस्था नहीं
उप केंद्र पर काम के दौरान कर्मियों को गम बूट, डिसचार्जिंग रॉड, ग्लब्स देने का प्रावधान है लेकिन व्यवस्था ठीक इसके उलट है. पीएसएस पर अग्निशामक यंत्र होना भी आवश्यक है, लेकिन उसकी भी व्यवस्था नहीं है.
मदनपुर सेक्शन में 23 कर्मचारी हैं तैनात
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए मदनपुर सेक्शन में 23 कर्मियों से काम लिया जाता है. मदनपुर सेक्शन में 11 मानव बल से फील्ड में काम लिया जाता है. वहीं दो उप केंद्रों के संचालन में आठ ऑपरेटर, दो रात्रि प्रहरी को तैनात किया गया है.
क्या कहते हैं जेई
कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित सामान उपलब्ध है. कंपनी बनने से पूर्व पीएसएस में सहायक का प्रावधान था. सहायक की कमी की समस्या को लेकर मुख्यालय को सूचना दी गयी है
विजय शंकर सिंह, जेई मदनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें