गया के इमामगंज में पुलिस जीप उड़ाने के मामले में था वांछित औरंगाबाद नगर : देव थाने की पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को विश्रामपुर गांव से बरहा छकरबंधा गांव के नक्सली पप्पू यादव को गिरफ्तार किया. सीआरपीएफ जवानों के अनुसार […]
गया के इमामगंज में पुलिस जीप उड़ाने के मामले में था वांछित
औरंगाबाद नगर : देव थाने की पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को विश्रामपुर गांव से बरहा छकरबंधा गांव के नक्सली पप्पू यादव को गिरफ्तार किया. सीआरपीएफ जवानों के अनुसार पप्पू यादव नक्सली एरिया कमांडर विवेक यादव का साढू है और उस पर गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मैगरा गांव में पुलिस जीप उड़ाने को लेकर मुकदमा दर्ज है. सीआरपीएफ ने उक्त गिरफ्तार नक्सली को गया पुलिस के हवाले कर दिया है.
देव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि नक्सली किसी बड़ी घटना काे अंजाम देने वाले थे और वह देव पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली विश्रामपुर गांव में किसी घटना को लेकर योजना बना रहे हैं. इसी बीच गांव में छापेमारी की गयी तो नक्सली पप्पू यादव पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किये हैं .उसने बताया कि गया जिले के इमामगंज में पुलिस जीप उड़ाने में उसका हाथ था. इसके अलावे कई अन्य नक्सली कांड में उसने प्रमुख भूमिका निभायी है.