Advertisement
औरंगाबाद : डायन-ओझा के विवाद में भिड़े दो पक्ष, पति-पत्नी सहित चार जख्मी
औरंगाबाद कार्यालय : 21वीं सदी में भी कुछ लोग डायन ओझा पर भरोसा करते है और इसी भरोसा में मानवता भी शर्मसार कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अंध विश्वास को बढ़ावा देने में ऐसे लोग पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं. रिसियप थाना क्षेत्र के सुरजमल नेउरा गांव में भूत-भुतैया व डायन ओझा […]
औरंगाबाद कार्यालय : 21वीं सदी में भी कुछ लोग डायन ओझा पर भरोसा करते है और इसी भरोसा में मानवता भी शर्मसार कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अंध विश्वास को बढ़ावा देने में ऐसे लोग पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं.
रिसियप थाना क्षेत्र के सुरजमल नेउरा गांव में भूत-भुतैया व डायन ओझा के विवाद में दो परिवार आपस में भीड़ गये. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे का उपयोग हुआ. मामला तब शांत हुआ जब चार लोग जख्मी होकर गिर पड़े और ग्रामीण बीच बचाव करने पहुंचे.
इस घटना में एक पक्ष से अनुज राम और इसकी पत्नी चिंता देवी ,जबकि दूसरे पक्ष से मनोज राम सहित दो व्यक्ति जख्मी हुए है. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मनोज राम ने बताया कि अनुज व उसका परिवार उसकी पत्नी चांदनी देवी को डायन बता कर प्रताड़ित कर रहा था,जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी चिंता देवी ने कहा कि मनोज राम का परिवार उसे डायन बता कर पिटाई की.
बचाने आये पति को भी पीटा. हालांकि मामला एक जानवर को घर में घुस जाने को लेकर बढ़ा और दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए भीड़ गये. वैसे घटना की सूचना रिसियप थाना पुलिस को मिली है. थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement