19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से आये चार युवक और बोलेरो लेकर हो गये फरार

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस औरंगाबाद कार्यालय : शहर में वाहन चोरी की घटना अब आम बात बनकर रह गयी है. वैसे हर घटना के पीछे पुलिस पर दोषारोपण करना सही नहीं है, कुछ वाहन मालिको की भी लापरवाही अधिकतर घटनाओं में स्पष्ट तौर पर दिखती है. शनिवार की मध्य रात्रि शहर के शाहपुर मुहल्ले […]

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

औरंगाबाद कार्यालय : शहर में वाहन चोरी की घटना अब आम बात बनकर रह गयी है. वैसे हर घटना के पीछे पुलिस पर दोषारोपण करना सही नहीं है, कुछ वाहन मालिको की भी लापरवाही अधिकतर घटनाओं में स्पष्ट तौर पर दिखती है. शनिवार की मध्य रात्रि शहर के शाहपुर मुहल्ले से एक बोलेरो की चोरी कर ली गयी. हालांकि पुलिस को चोरी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, पर फुटेज स्पष्ट नहीं होने की वजह से चोरों को पहचान पाना मुश्किलों से भरा है. इस मामले में वाहन मालिक उमेश सिंह द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पता चला कि उमेश सिंह के बहनोई व छत्तीसगढ़ रायगढ़ कोंडा तराई निवासी संजय सिंह के नाम पर वाहन की खरीद हुई थी और कुछ दिन पहले वे अपने ससुराल औरंगाबाद आये हुए थे व गाड़ी छोड़कर चले गये थे. शुक्रवार की रात एक सेंट्रो कार से चार अपराधी पहुंचे ,जिसमें से दो अपराधी कार से उतर कर बोलेरो के पास पहुंचे और आराम से कामा बिगहा की तरफ वाहन लेकर फरार हो गये. चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे पुलिस खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें