औरंगाबाद कार्यालय : बारुण थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो स्थित अंजली होटल के करीब रोहतास जिले के डेहरी के टेंट व्यवसायी संजीत कुमार जायसवाल की बुधवार सुबह अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद भाग रहे अपराधियों को आस-पास के लोगों ने दौड़ा कर एक को पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने अपराधी की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पता चला है कि गिरफ्तार अपराधी गोविंद पासवान है और वह एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के माड़र गांव का रहने वाला है. गोविंद के साथ रहा एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. इस संबंध में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से एक कारबाइन व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस मौके से फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि बारुण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी गोविंद पासवान से काफी देर तक पूछताछ की और उसे कई जगहों पर ले जाकर पूरे मामले की जानकारी ली है. पुलिसिया पूछताछ में पता
बारुण में डेहरी…
चला कि संजीत कुमार जायसवाल की नये स्काॅर्पियो को लूटने के इरादे से अपराधी उसे डेहरी से किराये पर लेकर औरंगाबाद की ओर चले थे. रास्ते में पिस्टल का भय दिखा कर अपराधियों ने संजीत जायसवाल को गाड़ी से उतरने के लिए कहा. गाड़ी से उतरने का विरोध करने पर अपराधियों ने संजीत को गोली मार दी. गाड़ी में बैठे अपराधी चाहते थे कि किसी सुनसान जगह पर संजीत को सड़क पर फेंक दें, पर उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए. इसका एकमात्र कारण रहा कि संजीत सीट बेल्ट से बंधा हुआ था.
गोली मारने के बाद अपराधी वाहन से उतर कर मल्लू खैरा गांव की ओर भागने लगे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और गोविंद पासवान को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया. आक्रोशित लोगों ने अपराधी गोविंद की पहले पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया. इधर, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह साढ़े सात बजे संजीत जायसवाल डेहरी के न्यू एरिया जोड़ा मंदिर स्थित अपने आवास से नाश्ता कर निकले थे. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अंजली लाइन होटल के समीप अपराधियों ने संजीत को गोली मार दी है. घटना की सूचना पर एनएचआई कर्मचारियों ने घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
एक अपराधी मौके से भागने में रहा सफल
ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
नयी स्काॅर्पियो को लूटने के लिए डेहरी से किराये पर लेकर चले थे अपराधी
गिरफ्तार अपराधी से एक कारबाइन, चार कारतूस बरामद
संजीत को किसी ने भी बचाने की नहीं की कोशिश
अपराधियों की गोली के शिकार हुए संजीत जायसवाल को बचाया जा सकता था, लेकिन लोग उन्हें अस्पताल पहुंचने के बजाय तमाशबीन नहीं बने रहे. घायल संजीत अपने स्कॉर्पियो वाहन को लॉक कर किसी तरह हाईवे को पार कर गये, लेकिन लाइन होटल के समीप गिर पड़े. इस बीच वहां काफी लोगों की भीड़ लग गयी, पर पुलिस केस का हवाला देकर किसी ने उनकी सहायता नहीं की. एक होटल व्यवसायी ने एनएचआई एंबुलेंस और बारुण थाने की पुलिस को घटना की सूचना
दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.