Advertisement
गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज
कुटुंबा (औरंगाबाद) : सरकारी अनाज का उठाव होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में लाभुकों को राशन नहीं मिल पा रहा है. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को मार्च माह का अनाज आवंटित किया जा रहा है पर उन्हें नहीं बांटने का निर्देश दिया गया है. एक ओर इसका खामियाजा लाभुक भुगत रहे है तो दूसरी […]
कुटुंबा (औरंगाबाद) : सरकारी अनाज का उठाव होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में लाभुकों को राशन नहीं मिल पा रहा है. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को मार्च माह का अनाज आवंटित किया जा रहा है पर उन्हें नहीं बांटने का निर्देश दिया गया है. एक ओर इसका खामियाजा लाभुक भुगत रहे है तो दूसरी ओर डीलर लाभुकों को जनवरी माह से राशन नहीं दिया गया है.
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी-फरवरी माह का राशन भी लैप्स कर गया है. मार्च माह का राशन तो डीलरों को आपूर्ति किया जा रहा है पर मार्गदर्शन मिलने के बाद वितरण करने की बात कही गयी है. पूछे जाने पर डीलर संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह बताते है कि लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण नहीं किया गया है जब तक कार्ड का वितरण नहीं होता है तब तक राशन नहीं दिया जा सकता है. राशन की आपूर्ति की जिम्मेवारी ठेकेदार को दी गयी और उन्हें डीलरों के गोदाम तक राशन पहुंचाना है पर ऐसा हो नहीं रहा है.
यहां तक कि गोदाम के बजाय ट्रक पर ही डीलरों को चावल दिया जा रहा है. जनवरी व फरवरी माह का चावल नहीं मिलने से गरीबों की परेशानी तो बढ़ी ही है डीलरों का ड्राफ्ट का पैसा फंसा हुआ है. ड्राफ्ट लगाने के बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. विदित हो कि सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के आधार पर कार्ड बनाया गया है. खाद्य सुरक्षा बील योजना के तहत आवंटित अनाज इस कार्ड से दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement