कुटुंबा (औरंगाबाद) : औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के नरहर अंबा गांव के राजेंद्र प्रजापति की पत्नी पार्वती ने घरेलू कलह से तंग आकर अपनी दो बेटियां अंजू व मीरा के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार की रात की है़ मंगलवार की सुबह देर तक पार्वती ने घर का दरवाजा नहीं खोला, तो परिजन आशंकित हुए़
काफी देर के बाद घर से उसके छोटे बेटे के रोने की आवाज आयी, तो गांव के लोगों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर दरवाजा खोला. लोग घर के अंदर का दृश्य देख कर दंग रह गये. पार्वती और उसकी दोनों बेटियां फर्श पर मृत पड़ी थी़ं तीन वर्षीय पुत्र ऋतिक समीप में बैठ कर रो रहा था़ पति राजेंद्र बरात में गया था़ घर में इन चारों के अलावा एक मात्र बूढ़ी मां थी़ लोगों ने घटना की जानकारी राजेंद्र को दी. घर आते ही राजेंद्र दहाड़ मार कर रोने लगा और इसकी सूचना अपनी ससुराल झारखंड के पिपरा गांव में दी. सूचना मिलने पर मृतका की मां कौशल्या कुंवर, मौसी लाखा देवी, भाई व अन्य परिजन अंबा थाने पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी़