औरंगाबाद कार्यालय : पुलिस नक्सली मुठभेड़ व आइइडी प्लांट करने सहित कई मामलों में फरार चल रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर खूंखार नक्सली कृष्णा सिंह उर्फ आडवाणी जी को ढिबरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर ढिबरा पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने […]
औरंगाबाद कार्यालय : पुलिस नक्सली मुठभेड़ व आइइडी प्लांट करने सहित कई मामलों में फरार चल रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर खूंखार नक्सली कृष्णा सिंह उर्फ आडवाणी जी को ढिबरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर ढिबरा पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने खैरा मोड़ के पास से की. आडवाणी खैरा गांव का ही रहनेवाला है. ढिबरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आडवाणी के विरुद्ध विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज हैं. वह पहले जेल भी जा चुका है. वह गंजोई पहाड़ पर कोबरा और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल था.
इसके अलावा बंधु बिगहा गांव में आइइडी ब्लास्ट के मामले में पुलिस उसे तलाश रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव स्थित सरकारी विद्यालय में इसी के नेतृत्व में आइइडी प्लांट किया गया था. ढिबरा थाना
िढबरा पुलिस की…
क्षेत्र के बनुआ गांव के पास पुलिस जीप उड़ाने में भी उसकी संलिप्तता थी. थानाध्यक्ष की मानें, तो पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी. गौरतलब है कि वर्ष 2012 में गश्ती से लौट रही पुलिस जीप को आइइडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था. इस घटना में तीन से चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई थी और आडवाणी को आरोपित बनाया गया था. इधर, ढिबरा थाना क्षेत्र में पिछले 20 दिनों के भीतर चार हार्डकोर नक्सली व एक एरिया कमांडर सहित पांच नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.
पुलिस मुठभेड़ व विद्यालय में आइइडी प्लांट करने में रहा है शामिल
हाल में गिरफ्तार होनेवालों में चार हार्डकोर नक्सली व एक एरिया कमांडर भी शामिल
गिरफ्तार नक्सली कृष्णा सिंह उर्फ आडवाणी जी.