24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करना दारोगा को पड़ा महंगा, एसपी ने वेतन रोका

औरंगाबाद नगर : गुरुवार को एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने जनता दरबार लगा कर आम लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान कई मामलों का निष्पादन भी किया. जनता दरबार में रिसियप थाना क्षेत्र के बड़का गांव से पहुंची महिला सुमित्रा देवी ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके साथ 19 अप्रैल को मारपीट गांव के ही […]

औरंगाबाद नगर : गुरुवार को एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने जनता दरबार लगा कर आम लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान कई मामलों का निष्पादन भी किया. जनता दरबार में रिसियप थाना क्षेत्र के बड़का गांव से पहुंची महिला सुमित्रा देवी ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके साथ 19 अप्रैल को मारपीट गांव के ही बुधन पासवान, रवींद्र पासवान व छोटू पासवान ने की थी, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके कारण आरोपित लगतार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता विक्रम कुमार झा को कड़ी फटकार लगायी.

साथ वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. निर्देश देते हुए कहा कि 72 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार करें नहीं तो निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है और अनुसंधानकर्ता आरोपितों को नहीं पकड़ रहे हैं. वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. जनता दरबार में रिसियप थाना क्षेत्र के धनीबार गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही उदय सिंह, संजय सिंह ने आम रास्ते को बंद कर दिया है.

फेसर थाना क्षेत्र के चौरिया से पहुंचे रामनंदन भुईया व रामलगन भुईया ने कहा कि न्यायालय से जमानत पर थे फिर भी थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर रातभर थाने में रखा. एसपी ने एसडीपीओ को जांच करने की जिम्मेदारी दी है. माली थाना क्षेत्र के चरण से पहुंचे रामअवतार शर्मा ने कहा कि बेटा विनय शर्मा मारपीट व प्रताड़ित कर रहा है. एसपी ने माली थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष2017 में दलित अत्याचार उत्पीड़न से संबंधित जो भी कांड दर्ज हैं उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें