पालना घर में अनाथों को मिलेगा आसरा, होगा लालन-पालन भी
Advertisement
बारिश ने पहुंचायी राहत, पर चौक चौराहों पर जलजमाव से दिक्कत
पालना घर में अनाथों को मिलेगा आसरा, होगा लालन-पालन भी कुटुंबा : सड़क झाड़ी आदि स्थानों पर फेंके गये नवजात शिशुओं को अन्यत्र नहीं भेजें, उन्हें उठा कर सीधे पास के अस्पताल में पहुंचाएं. उक्त बातें डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहीं. वह गुरुवार को कुटुंबा रेफरल अस्पताल के परिसर में पालना केंद्र का उद्घाटन […]
कुटुंबा : सड़क झाड़ी आदि स्थानों पर फेंके गये नवजात शिशुओं को अन्यत्र नहीं भेजें, उन्हें उठा कर सीधे पास के अस्पताल में पहुंचाएं. उक्त बातें डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहीं. वह गुरुवार को कुटुंबा रेफरल अस्पताल के परिसर में पालना केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर बच्चा राष्ट्र का भविष्य है. बच्चों के लालन पालन के लिए सरकार संकल्पित है. डीएम ने कहा कि फेंके गये बच्चों को पहले अस्पताल में समुचित उपचार के लिए लाएं. बच्चा के पूर्ण रूप स्वस्थ होने जाने के बाद 1098 नंबर पर सूचित करें. सूचना पाकर संस्थान के लोग आयेंगे और फिर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में उसे पहुंचायेंगे. इस क्रम में दत्तक ग्रहण संस्थान बाल- कल्याण समिति से अनुमति लेकर कागजी प्रकिया पूरी करेगी व वैधानिक रूप से इच्क्षुक माता -पिता दत्तक संतान के रूप में प्रदान किया जायेगा.
मानव सेवा सबसे बडा धर्म : डीएम ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. जीवन से संघर्ष कर रहा नवजात शिशु को,आजीविका,माता- पिता के स्नेह,ममता का छांव के साथ नया जीवन मिल जायेगा. डीएम ने इस क्रम में विभागीय अधिकारियों से इसका जायजा लिया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि फेंके गये शिशु के सुरक्षा व समुचित उपचार के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद सहित जिले के आठ पीएचसी में पलना केंद्र का शुभारंभ किया गया है. सहायक बाल सरंक्षण इकाई सह डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही फेंके शिशु को दूसरे माता- पिता को दिया जाना है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सिंह,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालदेव प्रसाद सिंह,हेल्थ मैनेजर कुमारी आयूषि, प्रभात कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आकाश कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement